यूपी में शनिवार को PET परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों की भारी भीड़ की वजह से रेलवे स्टेशनों पर हालात अचानक बिगड़ गये. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक महिला बेहोश हो गई. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 15 और 16 अक्टूबर को यूपी प्रीलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया गया है. कल परीक्षा के बाद यूपी के तमाम रेलवे स्टेशनों भीड़ से खचाखच नजर आए.
After the PET exam on Saturday in UP, huge crowd of examinees gathered at the railway stations. A woman fainted at Kanpur Central railway station. After the exam yesterday, all the railway stations of UP were seen packed with crowd.