उत्तर प्रदेश में अगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर छोटी-बड़ी पार्टियों ने कमर कस ली है. जगह-जगह रैलियां की जा रही हैं. मऊ में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ओम प्रकाश राजभर ने साझा रैली को संबोधित किया. यूपी के चुनावी समर में एक और आरएसएस की एंट्री हो गई है. लेकिन, इस आरएसएस का रंग भगवा नहीं पीला है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरह यह आरएसएस भी सियासी रणनीति बनाएगी. लेकिन बीजेपी के लिए नहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लिए. देखें आज तक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की ये खास रिपोर्ट.