क्या मोदी को हराना नामुमकिन है? विरोधी कहते हैं नहीं, लेकिन कम से कम आंकडे इसी ओर इशारा करते हैं. 2014 में मोदी युग की शुरुआत के बाद से बीजेपी का ग्राफ लगातार चढ़ रहा है और कांग्रेस का वजूद कमजोर होता जा रहा है. क्षेत्रीय पार्टियां ताकत तो लगा रही हैं लेकिन मोदी के आगे ज्यादा कुछ कर नहीं पा रहीं. इसी मुद्दे पर बहस के बीच अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करती नजर आईं. समाजवादी पार्टी के नेता ने बीएसपी पर जमकर निशाना साधा. देखें
The BJP on Thursday registered a resounding victory in Uttar Pradesh, Manipur, Uttarakhand and Goa. Amidst the debate on this issue, blame game has begun in political parties. Samajwadi Party leader hits out at BSP. Watch video.