देश में फैलते कोरोना से हालात विकट है, क्योंकि स्थिति कुछ वैसी ही है, जैसी वैक्सीन से पहले थी, या फिर लॉकडाउन के बाद थी. लेकिन सवाल ये है कि कोरोना कैसे कंट्रोल में आएगा धज्जियां उड़ाने वालों की कोई कमी नहीं है. नेता हो या जनता, बोलते सब है, नियमों का पालन कोई नहीं कर रहा. लखनऊ विश्वविद्यालय के 7 प्रोफेसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देखें
Six teachers of various departments of Lucknow University along with a retired teacher of Zoology department, who visited the department recently, tested positive for Covid-19. Watch video.