यूपी में करीब छह महीने बाद आज कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ स्कूल खुल गए हैं. काफी समय बाद स्कूलों में चहल-पहल दिखी. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को स्कूल में प्रवेश मिला. कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है, लेकिन अभी भी कुछ अभिभावक हैं, जो अपने बच्चे को स्कूल नहीं जाने देने के पक्ष में हैं. वो ऑनलाइन क्लासेस के पक्ष में हैं. आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव ऐसे ही एक परिवार से बात की है. परिवार में मौजूद छात्र प्रियांश ने आजतक से बात करते हुए बताया कि अभी भी कोरोना के तीसरे बेव के आने का डर है. उसने कहा कि अभी स्कूल में कुछ दिन स्थिति देख लेते हैं, उसके बाद फैसला लेंगे. देखें ये रिपोर्ट.