संगम नगरी प्रयागराज बाढ़ से बेहाल है. प्रयागराज में गंगा और यमुना का पानी रविवार रात खतरे के निशान को पार कर गया. आलम यह है कि रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. प्रयागराज में बाढ़ से उपजे हालात कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इन सेटेलाइट तस्वीरों से लगाया जा सकता है. यमुना में बढ़े जलस्तर की वजह से गंगा का पानी त्रिवेणी संगम से पीछे की ओर लौटने लगा है. उत्तर प्रदेश के करीब 15 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, प्रयागराज समेत कई जिलों में गंगा और यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. देखें सेटेलाइट से ली गई तस्वीरों को.