scorecardresearch
 
Advertisement

'बनारस के विकास से पूरे भारत के विकास का रोडमैप बनता है', काशी में बोले पीएम मोदी

'बनारस के विकास से पूरे भारत के विकास का रोडमैप बनता है', काशी में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कोरिडोर का लोकार्पण करके भव्य काशी को और दिव्य बना दिया. वाराणसी में लोकार्पण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत ही है जहां के राजनीतिक आंदोलन के भीतर भी आध्यतमिक चेतना निरंतर प्रवाहित रही है. हमारी सभ्यता और संस्कृति का ये प्राचीन शहर काशी पूरे विश्व को नई दिशा दिखा सकता है. काशी जैसे आध्यतमिक और सांस्कृतिक केंद्र भविष्य के भारत के लिए एक प्रभावी माध्यम बन सकते हैं. बनारस जिस शहर ने मुश्किल समय में भी भारत की पहचान, कला और उद्यमिता के बीजों को सहज कर रखा है. इसलिए आज जब हम बनारस के विकास की बात करते हैं तो इससे पूरे भारत के विकास का रोडमैप भी बन जाता है. देखें वीडियो.

PM Modi made the grand Kashi more divine by inaugurating the Kashi Vishwanath Corridor. On this occasion PM Modi said, Banaras is the city which has kept cherish of India's identity, art and entrepreneurship even in difficult times. So if we talk about the development of Banaras, it also becomes the roadmap for the development of the entire India. Watch.

Advertisement
Advertisement