scorecardresearch
 
Advertisement

Priyanka Gandhi का 40 प्रतिशत वाला दांव कितना क्रांतिकारी? कांग्रेस नेता सुचि विश्वास ने बताया

Priyanka Gandhi का 40 प्रतिशत वाला दांव कितना क्रांतिकारी? कांग्रेस नेता सुचि विश्वास ने बताया

पंचायत आजतक के 'महिलाओं के मन में क्या?' सेशन में योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह, सपा नेता पूर्वी वर्मा और कांग्रेस प्रवक्ता सुचि विश्वास श्रीवास्तव मौजूद रहीं. इस सेशन में प्रियंका गांधी के 40 फीसदी ऐलान पर स्वाति मंत्री ने कहा कि हम पार्टी में 40 फीसदी जगह महिलाओं के लिए आरक्षित कर ले, तो ये बहुत बड़ा निर्णय होगा. पहले अपनी पार्टी में 40 फीसदी महिलाओं को लाइए तब जाकर उन्हें टिकट दीजिए. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने जवाब दिया कि मंत्री स्वाति सिंह ने 5 साल के कार्यकाल में महिलाओं को लेकर एक शब्द नहीं कहा. स्वाति सिंह से मुझे बड़ी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने हतोत्साहित कर दिया. मुझे उनकी एक भी उपलब्धि याद नहीं आ रही. इसके बाद स्वाति सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कांड हुआ करते थे. निर्भया कांड हुआ था. उन्होंने ये भी कहा कि जब राहुल गांधी पप्पू फेल हो गए तब प्रियंका गांधी को आगे कर दिया गया. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement