Noida-Supertech Twin Tower को गिराने का काम देख रही एडिफिस कंपनी का दावा है कि 24 अगस्त तक विस्फोटक Explosive लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. दो में से एक टावर में विस्फोटक लग चुके हैं तो दूसरे में काम चल रहा है. उम्मीद है कि 28 अगस्त की दोपहर दोनों टावर सियान और एपेक्स Cyan-Apex Tower को गिरा दिया जाएगा. वहीं टावर गिरने के बाद 60 मीटर की ऊंचाई तक उठने वाले धूल के गुबार को रोकने की तैयारी भी चल रही है.