उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलना जारी है. इसी कड़ी में मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. यूपी के पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को उनके समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता दिलाई. सपा में शामिल होने के बाद सिबगतुल्लाह ने आजतक से खास बीतचीत की है. इस दौरान सिबगतुल्लाह से जब पूछा गया कि किस बात पर सपा में वापस आने का विचार बनाया. इसके जवाब में सिबगतुल्लाह अंसारी ने योगी सरकार पर जमकर हमले किए. देखिए आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.