कोरोना ने जिस तरह शहरी क्षेत्रों में कहर बरपाया वैसा ही कहर कोरोना वायरस अब ग्रामीण क्षेत्रों में बरपा रहा है. गांवों में हालत ये है कि प्रशासन गांववालों की सुध तक नहीं ले रहा. आजतक यूपी के एक ऐसे ही गांव में पहुंचा, जहां कोरोना से त्राहिमाम मचा हुआ है. आजतक जब मिर्जापुर के बरैनी पहुंचा तो वहां की गलियों का गम उभर गया. यहां एक परिवार के बारी-बारी से परिवार के चार सदस्यों को इस महामारी के समय खो दिया. दो लोगो की मौत वाराणसी और जौनपुर में कोरोना से हुई और दो लोगो ने अपने गांव की माटी में आखिरी सांसें लीं. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
After affecting India’s urban areas, the second wave of Covid-19 is now spreading fast in rural areas. AajTak tracked some rural areas in the state of Uttar Pradesh to find out what the ground reality is. Watch the video for more information.