scorecardresearch
 
Advertisement

1 मिनट 45 सेकेंड के वीडियो से खुलेंगे महंत की मौत के राज़! देखें रिपोर्ट

1 मिनट 45 सेकेंड के वीडियो से खुलेंगे महंत की मौत के राज़! देखें रिपोर्ट

महंत नरेंद्र गिरि केसे में आज उस वक्त बड़ा मोड़ आ गया जब उस कमरे का वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर खुदकुशी की थी. ये वीडियो उनकी मौत के कुछ ही देर बाद बनाया गया था. वीडियो में पुलिस की पूछताछ भी सुनी जा सकती है जिससे ये सवाल खड़ा हो रहा है कि ये आत्महत्या है या फिर हत्या? इस वीडियो में जिस पंखे की कुंडी से लटक कर महंत नरेंद्र गिरि ने कथित तौर पर फांसी लगाई वो चलता दिखाई दे रहा है. वहीं अखाड़ा परिषद के जिस लेटर पैड पर लिखा 13 पन्ने का सुसाइड नोट मिला था उसके खाली पन्ने भी मेज पर पड़े हैं. कमरे में पुलिस मौजूद है जो आश्रम की ओर से दी गई सूचना के फौरन बाद यहां पहुंची थी. देखें वीडियो.

Aajtak accessed inside images from Mahant Narendra Giri's room moments after he was found hanging. His body can be seen lying on the floor and even the letter pad on which he wrote the suicide note has been discovered. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement