शाहजहांपुर में एक सब्जी वाले की दुकान में चोरी हो गई और चोरी की खबर घर-घर में सबके दिल और जेब तक असर कर गई. यहां चोरों ने सब्जी वाले के गोदाम से 50 किलो नींबू पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार मनोज कश्यप का कहना है कि चोर नींबू के साथ प्याज और लहसुन भी ले गए. दुकानदार का कहना है कि नींबू चोरी होने से उसे 10,000 का नुकसान हुआ है. चोरी को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है. कभी कटोरे में हाथ साफ करने के लिए आने वाला नींबू पानी, अब पीने के लिए ग्लास में आ जाए तो बड़ी बात मानी जा रही है. ऐसे में 50 किलो नींबू की चोरी की खबर यानी अब दुकानदारों को सचेत रहना ही होगा. आम लोगों को भी थैले में नींबू संभाल कर रखना होगा. कहीं रास्ते में नींबू की झपटमारी ना होने लगे.
Lemon is being sold for Rs 200 to Rs 250 per kg in in the national capital. Amid price rise, thief allegedly fled with 50kg lemons from a warehouse in Shajahanpur in Uttar Pradesh on Monday.