लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में जिस तरह किसानों का आंदोलन हिंसक हुआ और 4 किसानों की मौत के बाद किसानों की नाराजगी अपने चरम पर पंहुची उससे सरकार के हाथ पांव फूल गए. किसानों की भारी नाराजगी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि सरकार के लिए किसानों को मनाना बेहद मुश्किल होगा, लेकिन राकेश टिकैत को वहां जाने देना सरकार के लिए बड़ी राहत साबित हुआ. एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, आईजी जोन लखनऊ लक्ष्मी और कमिश्नर लखनऊ रंजन कुमार लगातार तिकुनिया के इस गुरुद्वारे में किसानों से संपर्क में थे लेकिन समझौते की राह जब निकली जब राकेश टिकैत ने किसानों की तरफ से मोर्चा संभाला और किसानों की तरफ से सरकार से बात की.देखें आजतक से क्या बोले राकेश टिकैत.
The Uttar Pradesh government on Monday announced that a retired High Court judge will probe the Lakhimpur Kheri violence and that the families of the four farmers killed in the incident will be given Rupees 45 lakh compensation. In this video, watch what Rakesh Tikait said about the settlement.