scorecardresearch
 
Advertisement

22 साल का Altaf, 5 फुट 6 इंच की लंबाई, फिर 2.5 फुट के नल से कैसे लग गई फांसी?

22 साल का Altaf, 5 फुट 6 इंच की लंबाई, फिर 2.5 फुट के नल से कैसे लग गई फांसी?

उत्तर प्रदेश के कासगंज में सदर कोतवाली के हवालात में शौचालय में लगी नल की टोंटी से एक 22-वर्षीय युवक अल्ताफ के फांसी लगाने का दावा किया जा रहा है. पुलिस ने अल्ताफ को लड़की भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस दौरान हवालात में उसकी संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि टोंटी से लटककर, या कसकर, या बंधकर उसने जान दे दी है. अब पुलिस का ये बयान सुर्खियों में हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement