scorecardresearch
 
Advertisement

Jamiat on Muslims: 'ये हमारा मुल्क है, हमारी जिम्मेदारी', देखें जमीयत-उलेमा-ए-हिंद में क्या बोले मदनी

Jamiat on Muslims: 'ये हमारा मुल्क है, हमारी जिम्मेदारी', देखें जमीयत-उलेमा-ए-हिंद में क्या बोले मदनी

Jamiat on Muslims: उलेमा-ए-हिंद की बैठक में आखिरी दिन ज्ञानवापी-मथुरा विवाद से लेकर कॉमन सिविल कोड पर प्रस्ताव पास किए गए. इस दौरान मौलाना महमूद मदनी ने जलसे में मौजूद लोगों से सब्र करने के लिए कहा.उन्होंने आगे कहा कि ये मुल्क हमारा और हम इसे बचाएंगे. किसी को अगर हमारा मजहब बर्दाश्त नहीं है तो कहीं और चले जाओ. हमको मौका मिला था पाकिस्तान जाने का. लेकिन हम नहीं गए. बात-बात पर पाकिस्तान भेजने वाले खुद पाकिस्तान चले जाएं.उन्होंने एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा, '2014 में सीबीआई ने मेरे खिलाफ केस किया. मैंने 5 साल से ज्यादा केस लड़ा. चैनल की डिबेट में मुझसे सवाल किए गए, मैंने कहा मुझसे कुछ गलती हो गई होगी. अदालत से मुझे फायदा मिला, यूपी में सरकार आते ही एक को रेप केस में भेज दिया गया. मीडिया में चला कि मदनी रेप करते पकड़े गए. इसलिए बता रहा हूं सब्र करना किसे कहते हैं. देखें ये वीडियो.

On the last day in the meeting of Ulema-e-Hind, resolutions on the Gyanvapi-Mathura dispute to the Common Civil Code were passed. During this, Maulana Mahmud Madani said that this country is ours and we will save it. If someone does not tolerate our religion, then go somewhere else. What did Madani say further. Watch this video to know.

Advertisement
Advertisement