बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में गंगा में बाढ़ जैसी स्थिति है. हर गुजरते घंटे 4 सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है. जिसके चलते घाटों पर पानी चढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि नावों के चलने पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दी गई है. वहीं बाबा विश्वाथ मंदिर तक पहुंचने वाले एक मार्ग को भी रोक दिया गया है. गंगा इस कदर उमड़ रही है, मानों मंदिर की दहलीज तक पहुंचना चाहतीं हों. घाट सुनसान हैं और श्रद्धालु परेशान. ये हाल तब है जब बनारस में सहीं से मॉनसून वाली बारिश नहीं हुई है. वहीं दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली गंगा आरती स्थल पर पानी भर गया है, जिसकी वजह से आरती का स्थान बदलना पड़ा. देखें ये रिपोर्ट.
There is a flood like situation in the Ganga river in Varanasi. Water level is increasing by 4 cm every passing hour. Due to which water is rising on the ghats. Movement of Boats has been banned. At the same time, a road leading to the Baba Vishwath temple has also been closed.