दुनिया में राम नाम को लेकर स्वीकारता ऐसी है की आज भारत का रिश्ता दुनिया के अलग-अलग देशों से जुड़ता है. जब से अयोध्या में दीपोत्सव शुरु हुआ है तब से यहां अन्य देशों जैसे श्रीलंका, इंडोनेशिया, मलेशिया और लगभग हर जगह से रामायण के मंचन के लिए टीमें पहुंचती रहीं. अयोध्या के रिश्ते दुनिया के अलग-अलग देशों से किसी न किसी तरीके से बने रहे हैं. जानें थाइलैंड के राजा का राम से क्या रिश्ता रहा है और इंडोनेशिया की रामायण कितनी अलग है? जानिए.
Diwali marks the victory of good over evil. The festival is observed to celebrate the return of Lord Rama to his home, Ayodhya. The Lord Rama and Ayodhya has connection with other countries too including Sri Lanka, Indonesia, etc. Watch this video.