योगी सरकार को जल्दी ही 5 साल पूरे होने वाले हैं और कुछ ही महीनों में चुनाव आने वाले हैं. इसके लिए पार्टियों ने तो कमर कस ली है और जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गयी हैं. चाहे योगी आदित्यनाथ हों, अमित शाह हों, अखिलेश यादव हों, या मायावती और प्रियंका गांधी, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप, चुनावी वादे और दावों का सिलसिला चल निकला है. ऐसे में सवाल है कि जनता के मन में क्या है? इस सवाल का जवाब तलाशने आजतक संवाददाता नेहा बाथम पहुंची लखनऊ और जाना लखनऊवासियों के दिल का हाल. देखें क्या कहता है लखनऊ.