scorecardresearch
 
Advertisement

BJP के पास नेताओं की कमी, करने पड़ रहे इम्पोर्ट; बोले Anurag Bhadouria

BJP के पास नेताओं की कमी, करने पड़ रहे इम्पोर्ट; बोले Anurag Bhadouria

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. जितिन प्रसाद का बीजेपी में शामिल होना, 2022 के उत्तर प्रदेश के चुनाव के पहले राजनीति का ये एक बड़ा खेल है. जितिन प्रसाद कभी राहुल गांधी के करीबियों में हुआ करते थे. लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनकी नाराजगी साफ देखी जा रही थी. उन्होंने कांग्रेस संगठन में बदलाव की चिट्ठी पर हस्ताक्षर भी किया था. सवाल ये कि क्या जितिन प्रसाद को बीजेपी में लाने का फायदा बीजेपी को उत्तर प्रदेश में मिल सकेगा? जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर देखिए क्या बोले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया.

Congress leader and former Union Minister Jitin Prasada joined the Bharatiya Janata Party on Wednesday. The Congress leader from Uttar Pradesh joined BJP ahead of crucial assembly elections in the state early next year. As Jitin Prasada joined BJP, see what Samajwadi Party spokesperson Anurag Bhadauria said about BJP leadership.

Advertisement
Advertisement