अयोध्या में इस साल भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली की पूर्व संध्या पर रविवार को अयोध्या दीपोत्सव में शामिल होंगे. अयोध्या में यह छठा मौका है, जब दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे. वह रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना करेंगे और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. इस दौरान अयोध्या में 17 लाख से ज्यादा दीप जलाए जाएंगे. देखें ये रिपोर्ट.
Ayodhya is going to witness grand Diwali this year as over 17 lakh earthen lamps will be lightened in the city of Lord Rama. PM Modi is going to light five diyas in Ayodhya on Sunday followed with worshipping of Lord Rama and other rituals. Watch this report from Ayodhya.