जोधपुर के बाद यूपी के संभल से भी झड़प की खबरें आ रही हैं. ईद की नमाज के बाद संभल में दो गुटों में ऐसी झडप हुई कि गोलियां चल गई. फायरिंग और लाठीचार्ज में 3 लोग जख्मी हो गए. मामला सहीरपुर गांव का है. जमीन के पुराने विवाद पर आज दो गुट आमने सामने आ गए. यूपी के सम्भल में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां एक ही समुदाय के दो गुटों में यह झड़प हुई. इस दौरान जमकर फायरिंग भी हुई. इस दौरान 3 लोग जख्मी भी हो गए. पुलिस के मुताबिक, दोनों गुटों के बीच पैसों को लेकर ये झड़प हुई. दोनों गुटों में फायरिंग हुई. दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पथराव किया. इसमें तीन लोग जख्मी हो गए. सम्भल एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि यह हिंसा सदिरनपुर के असमोली गांव में हुई.
A case of violent clash has come to the fore in Sambhal, UP. It is being told that this clash took place between two groups of the same community. During this a lot of firing also took place. During this, 3 people were also injured.