'सपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपने स्वार्थ के लिए बदनाम करने का काम किया. सपा ने दंगे कराए, विकास के नाम पर लूटखसोट कराई. विकास की परिभाषा प्रदेश नहीं परिवार हो गया था. बिजली देने में भेदभाव किया जाने लगा था. कुछ जिलों को वीआईपी बना दिया गया. बाकी 71 जिले टकटकी लगाकर देखते रहते थे. मगर अब मौजूदा भाजपा सरकार ने अपराधियों को सत्ता के नहीं, बल्कि जेल के दरवाजे खोल दिए हैं. कब्रिस्तान में खर्च होने वाले पैसे से अब तीर्थ स्थलों का विकास कराया जा रहा है.'
ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही. मुख्यमंत्री मथुरा में 201.16 करोड़ की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सपा समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में कहा कि उत्तर प्रदेश में भारत की आत्मा निवास करती है. यह बाबा विश्वनाथ, राम, श्रीकृष्ण, मां गंगा-जमुना की भूमि है. समाजवादी पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए इस भूमि को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
कोसीकलां में हुआ था पिछली सरकार में दंगा
योगी ने कहा कि पिछली सरकार में सबसे पहले दंगा कोसीकलां में ही हुआ था. इस दंगे में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को जलाया गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया. झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए. सत्ता के गलियारों में माफियाओं को संरक्षण दिया जाता था. इसका उदाहरण जवाहरबाग है, जहां एडीशनल एसपी की हत्या कर दी गई. यह सब वैसे ही हो रहा था, जैसे कंस का अत्याचार होता था. पहले पेशेवर अपराधी और माफियाओं के लिए प्रदेश के अंदर सत्ता के द्वार खुले होते थे. आज हमारी सरकार में अपराधियों के लिए जेल के द्वार खुले हैं.
प्रदेश में 17 करोड़ लोगों को फ्री में लग चुकी है वैक्सीन
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना प्रबंधन में फ्री वैक्सीन, फ्री उपचार दिया गया. यूपी में अभी तक 17 करोड़ लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कोई राज्य इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन नहीं कर पाया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्री में प्रधानमंत्री अन्न योजना को मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि बरसाने में होने वाले रंग उत्सव तक अगर कोरोना खत्म नहीं हुआ तो आगे भी खाद्यान्न दिया जाएगा. राज्य सरकार भी अन्न योजना को 12 दिसम्बर से लागू करने जा रही है, जिसका 15 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में युवाओं की पढ़ाई पर असर पड़ा है. अब हमारी सरकार हर युवा को टैबलेट और स्मार्टफोन इसी महीने देने जा रही है. इसका मतलब वर्क फ्रॉम होम नहीं होगा. अब ऑनलाइन एजुकेशन भी होगा. हमारी सरकार आने वाले समय में आनलाइन प्रतियोगी परीक्षा कराने का भी प्रयास करने की तैयारी कर रही है, जिससे युवाओं को इधर-उधर दौड़ लगाने से भी राहत मिलेगी.
योगी बोले: चुनावी माहौल में ये कुछ साजिश रच सकते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावी हलचल शुरू हो चुकी है तो यह कुछ षड्यंत्र करने की साजिश कर सकते हैं. जब कोरोना महामारी थी तो यह सब होम आइसोलेशन में थे. अब यह फिर बाहर निकल रहे हैं, कुछ गड़बड़ करने की तैयारी कर सकते हैं. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि हमने जो कहा वह किया, प्रदेश को दंगा मुक्त किया. भव्य राममंदिर बनाया जा रहा है. यह कांग्रेस, बसपा और सपा नहीं कर सकती थी. पिछली सरकारें तो आतंकियों के मुकदमे वापस लेने में ही व्यस्त थी. एक तरफ रामभक्त वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ रामभक्तों पर गोली चलाने वाले हैं. एक तरफ किसान ऋण माफी और किसान सम्मान निधि देने वाली सरकार दूसरी तरफ किसानों के पेट में लात मारने वाले लोग हैं.