scorecardresearch
 

योगी कैबिनेट के विस्तार की तैयारी, 6 नए मंत्री हो सकते हैं सरकार का हिस्सा

शनिवार शाम को राधामोहन सिंह की सीएम योगी के साथ होने वाली इस बैठक में यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), संगठन मंत्री सुनील बंसल (Sunil Bansal) समेत कई और बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

Advertisement
X
राधामोहन सिंह और सीएम योगी
राधामोहन सिंह और सीएम योगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारी
  • छह से सात नये चेहरों को मौका मिल सकता है
  • मिशन 2022 की तैयारी में बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ में उनके सरकारी आवास 5-कालीदास मार्ग पर एक बैठक करेंगे. इस बैठक में विधान परिषद चुनाव (एमएलसी) और आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक में योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा हो होगी. सूत्रों के मुताबिक, योगी कैबिनेट में 6 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. 

शनिवार शाम को राधामोहन सिंह की सीएम योगी के साथ होने वाली इस बैठक में यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), संगठन मंत्री सुनील बंसल (Sunil Bansal) समेत कई और बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान और कमला रानी वरुण का हाल ही में निधन हो गया था. जिसके कारण कैबिनेट में दो जगह खाली हैं, जबकि अन्य नये चेहरों को भी कैबिनेट में मौका देने की तैयारी है. ऐसे में चर्चा है कि आज की बैठक में योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर अहम बातचीत होगी. 

जाहिर है यूपी बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह अब मिशन 2022 की तैयारी में लग गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अब होने वाला योगी कैबिनेट का विस्तार अंतिम होगा. नए मंत्रिमंडल में छह से सात नये चेहरों को मौका मिल सकता है. फिलहाल इस बैठक में राधामोहन विधानसभा उप चुनाव, एमएलसी चुनाव की समीक्षा करने के साथ ही आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement