scorecardresearch
 

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस: यमुना प्राधिकरण का तोहफा, महिला थाने के साथ ​बनेंगे पिंक टॉयलेट 

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को है. इस अवसर पर यमुना प्राधिकरण द्वारा महिलाओं को खास उपहार दिया जा रहा है. प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के लिए​ पिंक टॉयलेट बनवाए जाएंगे, इसके साथ ही महिला थाना के लिए भी जमीन ​दी गई है. 

Advertisement
X
पिंक टॉयलेट फाइल फोटो
पिंक टॉयलेट फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 8 मार्च को होगा महिला थाने का शिलान्यास
  • सेक्टर-19 और 29 में बनेंगे पिंक टॉयलेट 
  • थाने के लिए 4000 वर्ग मीटर जमीन की रिजर्व

यमुना प्राधिकरण द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला थाने के निर्माण के लिए 4 हजार वर्ग मीटर जमीन दी गई है. इस जमीन पर जल्द ही थाने का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही ​महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट भी बनवाए जाएंगे. 

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने की योजना पर लगातार काम कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को पिंक टॉयलेट का शिलान्यास किया जाएगा. शहर के सेक्टर 18 और सेक्टर 29 में पिंक टॉयलेट बनाए जाने की योजना है. इसके साथ ही महिला थाने के निर्माण के लिए चार हजार वर्ग मीटर जमीन रिजर्व कर ली गई है, जिस पर महिला थाने का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. 

दरअसल यमुना प्राधिकरण क्षेत्र जबरदस्त निवेश की तैयारियों में है और निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए यमुना प्राधिकरण रोज नई सुविधाएं और सेवाएं लांच कर रहा है.

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुण वीर सिंह  ने बताया कि 8 मार्च को दो पिंक टॉयलेट का शिलान्यास कर दिया जाएगा. सीईओ ने कहा कि क्योंकि सेक्टर 29 में अपैरल पार्क है, लिहाजा यहां पर महिलाओं का और महिला कर्मियों का आना जाना ज्यादा होता है, इसलिए प्राधिकरण ने इस सेक्टर को पिंक टॉयलेट के लिए चुना है. पिंक टॉयलेट के निर्माण में करीब 18 लाख रुपये खर्च होंगे. 

Advertisement


बता दें कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दुनिया और पूरे देश में तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी तरह नोएडा अथॉरिटी ने भी ऐलान किया है कि वह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पिंक मैराथन का आयोजन करेगा, जिसमें सिर्फ महिलाएं हिस्सा ले सकेंगी.

 

Advertisement
Advertisement