हरदोई में एक व्यक्ति ने अपनी साली से रेप करने की कोशिश की. जब उसकी साली ने इसका विरोध किया तो गुस्से में भरे जीजा ने उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया. बाद में युवती ने दम तोड़ दिया.
बरेली की रहने वाली एक युवती अपनी बहन के घर हरदोई में गई थी. रात के समय उसकी बहन जब सोई थी तो युवती के जीजा ने उससे गलत हरकत की और फिर रेप करने की कोशिश की. इस पर युवती ने चिल्लाकर अपनी बहन को जगाया. जीजा को यह नागवार गुजरा.
जीजा ने साली को दूसरे कमरे में बंद करके मिट्टी का तेल छिड़क दिया और उसे आग के हवाले करके फरार हो गया.