scorecardresearch
 

मुख्यमंत्री के जिले में रेप के बाद जलाई गई युवती की मौत

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा के थाना एकदिल के देसरमऊ गांव में रहने वाली 20 वर्षीय युवती से आखिरकार 18 जुलाई की रात सवा बारह बजे मौत जीत गई.

Advertisement
X

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा के थाना एकदिल के देसरमऊ गांव में रहने वाली 20 वर्षीय युवती से आखिरकार 18 जुलाई की रात सवा बारह बजे मौत जीत गई.

इस युवती के साथ 10 जुलाई की रात गांव के ही एक युवक फरमान ने रेप करके उसपर मिट्टी का तेल छिडक़कर आग लगा दी थी. युवती का कसूर यह था कि उसने फरमान का शादी प्रस्ताव ठुकरा दिया था.

90 फीसदी से ज्यादा जला शरीर लेकर यह युवती सैफई, इटावा के ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं चिकित्सा संस्थान के बर्न वार्ड में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही थी. यह युवती बीए दूसरे साल की छात्रा थी. बीए करने के बाद यह युवती सरकारी नौकरी का सपना देख रही थी लेकिन 10 जुलाई को देसरमऊ गांव में ही रहने वाले फरमान का शादी का प्रस्ताव क्या ठुकराया सब कुछ खत्म हो गया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच तो शुरू कर दी लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा में हुई इस सनसनीखेज घटना ने सूबे की कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों को और गहरा कर दिया है.

Advertisement
Advertisement