scorecardresearch
 

आजमगढ़ में आग लगने से खाक हो गई 60 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल, मच गया हड़कंप

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले (UP Azamgarh) में आग लगने से करीब 60 बीघा खेत में गेहूं की फसल जल गई. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया. जानकारी के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

Advertisement
X
आग लगने से खाक हो गई 60 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल. (Photo: Aajtak)
आग लगने से खाक हो गई 60 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन गांवों के खेतों में भीषण आग
  • नुकसान का आकलन करने में जुटे अधिकारी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले (UP Azamgarh) में आग लगने से करीब 60 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल खाक हो गई. यह घटना जिले के फूलपुर थाना अंतर्गत पालिया धौराहर गांव के पास की है. यहां के तीन गांवों के खेतों में भीषण आग की घटना हुई है. विकराल आग देखकर इलाके में दहशत मची रही. 

जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. ग्रामीण और किसान अपने अपने संसाधनों से आग बुझाने में जुटे रहे. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड व बचाव दल के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. अधिकारी आग से जली फसल के नुकसान का आकलन करने में जुटे रहे. आग की घटना आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी के समीप पलिया धौराहरा व शुकुलपुरा गांव की है. यहां करीब 50 से 60 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल आग लगने से नष्ट हो गई. तीनों गांव की सीमा के पास इस घटना से अफरातफरी मच गई.

शॉर्ट-सर्किट हो सकता है आग लगने की वजह

पीड़ितों के अनुसार, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. लोगों का अनुमान है कि यह बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हो सकती है. इसकी जांच की जा रही है. मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया जा सका है. फिलहाल आग को बुझा लिया गया है. पीड़ितों के अनुसार, कम से कम 50 से 60 बीघा खेत में खड़ी फसल जली है. करीब 2 दर्जन किसानों के खेत में आग लगी. फिलहाल और ब्योरे का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement