scorecardresearch
 

विकास दुबे एनकाउंटरः BJP प्रवक्ता बोले- CDR जारी हुई तो SP के लोग जिम्मेदार निकलेंगे

कानपुर में पिछले हफ्ते 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद गिरफ्तारी से बचते हुए विकास दुबे पिछले एक हफ्ते से फरार था और इस दौरान उसने किन-किन लोगों से बात की. इस संबंध में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सीडीआर जारी करने की मांग की है.

Advertisement
X
विकास दुबे शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मारा गया (पीटीआई)
विकास दुबे शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मारा गया (पीटीआई)

  • CDR जारी हुआ तो सपा के लोग जिम्मेदार निकलेंगेः मनोज
  • साफ जाहिर है कि विकास दुबे के ऊपर गहरे कनेक्शन थेः प्रशांत
  • कार नहीं पलटी, CM ने सरकार पलटने से बचायाः अखिलेश
विकास दुबे एनकाउंटर केस को लेकर भी राजनीति तेज हो गई है, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की विकास दुबे से जुड़े सीडीआर जारी करने की मांग पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रवक्ता मनोज मिश्रा ने कहा कि अगर कॉल डिटेल रिकॉर्ड यानी सीडीआर सामने आई तो सपा के कई लोगों के नाम सामने आ जाएंगे.

इंडिया टुडे के कार्यक्रम न्यूड टुडे में बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और प्रवक्ता मनोज मिश्रा ने सीडीआर जारी करने को लेकर कहा कि बिलकुल होनी चाहिए. अखिलेश (यादव) कह रहे हैं कि वह समाजवादी पार्टी का नहीं था. उसके नाम से 30 हजार रुपये की सदस्यता रसीद पूरे सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. दूसरी बात सपा के राज में मंत्री थे शिव कुमार, जिनका बयान है कि अखिलेश ने विकास की पत्नी को टिकट दिया था. जो कानपुर के अखबारों में भी छपा है.

Advertisement

मौत से दफन हो गए कई राजः अखिलेश यादव

कानपुर में पिछले हफ्ते 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद गिरफ्तारी से बचते हुए विकास दुबे पिछले एक हफ्ते से फरार था और इस दौरान उसने किन-किन लोगों से बात की. इस संबंध में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सीडीआर जारी करने की मांग की है.

एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव ने इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई से बात करते हुए कहा कि शुक्रवार सुबह कार पलट जाती है. अपराधी भागने की कोशिश करता है और फिर पुलिस की गोलीबारी में वह मारा जाता है. उन्होंने आगे कहा, मेरा कहना है कि जिस अपराधी का एनकाउंटर हुआ, उसके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सीधे-सीधे संबंध थे. अभी तक विकास दुबे ने जो भी अपराध किए हैं उसमें बीजेपी के नेताओं का भी सहयोग था.

इसे भी पढ़ें --- अखिलेश का दावा- विकास दुबे किसी और गाड़ी में सवार था, दुर्घटना किसी और गाड़ी की हुई

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जितने लोगों का एनकाउंटर हुआ है पुलिस उसके मोबाइल की सीडीआर जारी करे. सरकार मालूम करे कि विकास को कौन जानकारी दे रहा था. इन गंभीर मुद्दों को लेकर पर्दा क्यों नहीं उठाया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि विकास दुबे की हत्या या एनकाउंटर इसलिए किया गया क्योंकि उसके सीने में कई राज दफन थे. राज से अगर पर्दा उठ जाता तो बीजेपी आज सवालों के जवाब नहीं दे पाती. कार नहीं पलटी. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार पलटने से बचाया है.

कानूनी और संवैधानिक बाध्यताः मनोज मिश्रा

सीडीआर जारी होने के सवाल पर मनोज मिश्रा ने कहा कि आज तक देश में इतने एनकाउंटर हुए क्या किसी के भी सीडीआर जारी हुए. एनकाउंटर खूब हुए लेकिन किसी के सीडीआर नहीं जारी हुए. उन्होंने कहा कि मैं खुद पिछले 15 साल से यूपी में पार्टी प्रवक्ता हूं और इस दौरान नहीं देखा कि कोई सीडीआर जारी की गई हो.

उन्होंने कहा कि यह कानूनी और संवैधानिक बाध्यता हो सकती है. हालांकि इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है. ये तो एडवोकेट बताएंगे कि सीडीआर जारी हो सकती है या नहीं. मनोज मिश्रा ने यह भी कहा कि आप यह मानिए कि अगर सीडीआर जारी हुई तो समाजवादी पार्टी के लोग जिम्मेदार निकलेंगे और उनके कनेक्शन भी निकलेंगे.

इसे भी पढ़ें --- एक हफ्ते से थी तलाश, गिरफ्त में आने के 24 घंटे के अंदर मारा गया विकास दुबे

इस एनकाउंटर के बारे में सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट प्रशांत भूषण ने कहा कि इस मामले में साफ दिखता है कि विकास दुबे के शीर्ष पुलिस अफसर और उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ करीबी कनेक्शन थे और उसे उन लोगों से संरक्षण मिला हुआ था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement