scorecardresearch
 

वाराणसी रेप केस: पीड़िता से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता अजय राय

इस घटना के बाद योगी सरकार की ओर से कोई मंत्री या नेता पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचा है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा था.

Advertisement
X
कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के घर पहुंचा
कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के घर पहुंचा

  • दुष्कर्म पीड़िता ने SSP दफ्तर के बाहर जहर खाया
  • दुष्कर्म पीड़िता के घर नेताओं का लगा तांता

वाराणसी में रेप पीड़िता का अपने माता-पिता के साथ जहर खाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस नेता अजय राय की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की. गौर करने की बात है कि इस पूरी घटना के बाद भी योगी सरकार की ओर से कोई मंत्री या नेता पीड़ितों से मिलने नहीं पहुंचा है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा था.

बता दें, वाराणसी जिला स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता और उसके माता-पिता ने सोमवार को जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस की लापरवाही ने उन्हें यह चरम कदम उठाने के लिए मजबूर किया.

Advertisement

इस घटना के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर करारा हमला बोला और महिला सुरक्षा को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने ट्वीट में लिखा, यूपी के हालात देखिए. सैकड़ों भयावह घटनाएं होने के बाद भी महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार की तरफ से कोई हलचल नहीं दिखती है. यूपी के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए. वो किस चीज का इंतजार कर रहे हैं? आप अपनी महिला नागरिकों को इंसाफ का भरोसा ही नहीं दे पा रहे हैं.

क्या है मामला

लड़की ने 19 अक्टूबर को अपना घर छोड़ दिया और वह कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां उसे जमीर मिला. उसके साथ उत्कर्ष और पांच अन्य लड़कियां भी थीं. पीड़िता ने बताया कि सभी मुंबई के लिए रवाना हुए.

पुलिस ने कहा कि लड़की के अनुसार, मुंबई में वह एक होटल गई, जहां पर उसके खाने में कुछ मिला दिया गया और वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो उसने खुद को निर्वस्त्र अवस्था में पाया और उसे एहसास हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. उसने यह भी कहा कि विशाल नाम के व्यक्ति ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद एक महिला ने उसे आकर कहा कि जमीर ने उसे बेच दिया है. पुलिस के अनुसार, लड़की किसी तरह से उनकी कैद से खुद को आजाद कर 15 नवंबर को वापस वाराणसी पहुंची.

Advertisement
Advertisement