उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न जिलों में गुरुवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश हो रही है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, बांदा, सुल्तानपुर, रायबरेली, हरदोई, बहराइच, झांसी, मेरठ और इलाहाबाद में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर तेज और मध्यम बारिश हो रही है.
मौसम विभाग के निदेशक ज़े पी़ गुप्ता के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के लगभग सभी हिस्सों में तेज और मध्यम बारिश का दौर जारी रहने का संभावना है.
पिछले 24 घंटों में विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. लखनऊ में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
इस बीच, वाराणसी का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, इलाहाबाद का 19.7 डिग्री, कानपुर का 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.