उत्तर प्रदेश में पिछले काफी दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों पर जल्द ही राहत की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन के अंदर प्रदेश के अनेक हिस्से बारिश से सराबोर हो सकते हैं.
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हुई. खासकर पश्चिमी इलाकों में मानसून पूर्व बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इस अवधि में पलियाकलां में सबसे ज्यादा सात सेंटीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा नकुड़ में तीन, कतर्निया घाट, गाजियाबाद और रामपुर में एक-एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.
बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान मेरठ, बरेली, मुरादाबाद और आगरा मण्डलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट आई. दूसरी ओर गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ और झांसी मण्डलों में अधिकतम तापमान में खासी बढ़ोत्तरी हुई.
अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है. हालांकि अगले 48 से 72 घंटे के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. राज्य के पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
- इनपुट भाषा