scorecardresearch
 

कुमारस्वामी के बेंगलुरु से लेकर योगी के लखनऊ को दिया जाएगा एयरो इंडिया-2019?

देश में आयोजित होने वाले प्रीमियर एयर शो 'एयरो इंडिया-2019' को बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट किया जा सकता है. माना जा रहा है कि भारत सरकार ने इस संबंध में फैसला ले लिया है. हालांकि रक्षामंत्री सीतारमण का कहना है कि अभी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. समय आने पर एयर शो की तारीख और स्थान का ऐलान कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश को देश में आयोजित होने वाले प्रीमियर एयर शो 'एयरो इंडिया-2019' की मेजबानी करने का मौका मिल सकता है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पिछले दो दशकों से आयोजित हो रहे इस प्रीमियर एयर शो को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शिफ्ट किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने अगले साल यानी 2019 में एयर शो को लखनऊ में कराने का फैसला लिया है.

वहीं, शनिवार को बेंगलुरु में जब रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से इस बाबत सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल एयर शो-2019 को लखनऊ शिफ्ट करने का कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है. इसके आयोजन का समय आने पर तारीख और स्थान की घोषणा कर दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि कई शहरों ने एयर शो की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाई है. उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने रक्षामंत्री से अपील की है कि बेंगलुरु में आयोजित होने वाले एयर शो को दूसरे राज्य में न शिफ्ट किया जाए. इसको यहीं लगातार आयोजित होने दिया जाए.

Advertisement

रक्षामंत्री सीतारमण ने कहा कि पिछले एक दशक से डिफेंस एक्सपो दिल्ली में आयोजित होता था, लेकिन हाल ही में इसको गोवा और तमिलनाडु शिफ्ट कर दिया गया था. कई लोगों का मानना है कि इन बड़े कार्यक्रमों को 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में आयोजित कराया जाना चाहिए.

इससे पहले प्रवासी भारतीय दिवस 2019 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी शिफ्ट किया जा चुका है. अगर अब एयर शो यूपी शिफ्ट होता है, तो यह दूसरा बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसको उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाएगा.

पिछले दो दशकों से प्रीमियर एयर शो एयरो इंडिया की मेजबानी बेंगलुरु करता आ रहा है. हालांकि इस साल एयर शो के बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट किए जाने की अटकलें तेजी से चल रही हैं. अगर एयरो इंडिया को लखनऊ शिफ्ट किया जाता है, तो यह योगी सरकार के लिए बड़ी कामयाबी साबित हो सकती है.

Advertisement
Advertisement