Uttar Pradesh News Live Updates मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर हादसे को लेकर बड़ा फैसला लिया है. हादसे के शिकार पीड़ित परिवारों के बच्चों की फीस माफ होगी. साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर मेडिकल और काउंसलिंग समेत कई टीमें लगाई गई हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने मृतक परिवार को 10-10 लाख रुपये की सहायता दी है. पीड़ित परिवारों को शासन की विकलांग योजना, पारिवारिक योजना, विधवा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और कृषक छात्र वित्तीय योजना आदि में पात्रता के अनुसार लाभ दिलाए जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है.
उत्तर प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कल (बुधवार) से किसान कल्याण मिशन शुरू होगा. जिसके लिए राजधानी लखनऊ के बंथरा में किसान मेले का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 जनवरी को सुबह 11 बजे मेले का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान किसानों को संबंधित भी करेंगे. बता दें कि इससे पहले सीएम योगी बरेली, अयोध्या और लखनऊ के मोहनलाल गंज में किसान सम्मेलन कर चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. छात्रों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को मासिक भत्ते के रूप में 7,500 रुपये की जगह 12,000 रुपये देने फैसला लिया है. बता दें कि भत्ते में यह बढ़ोतरी 10 साल बाद की गई है. मुख्यमंत्री योगी ने भत्ता राशि तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में खेत पर धनिया तोड़ने गई 12 वर्षीय मासूम को आवारा कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जहानाबाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बगुवा गांव का है जहां 12 वर्षीय मासूम नेहा अपने घर वालों के कहने पर पास के ही खेत में धनिया तोड़ने गई थी. तभी उस पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया. इस हमले के बाद मासूम की दर्दनाक मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा सामने आया था. इस मामले में आरोपी आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अरविंद सेन फरार चल रहे हैं. अरविंद सेन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. सेन पर इनामी राशि अब बढ़ा दी गई है. भगोड़े आईपीएस अधिकारी सेन पर इनामी राशि अब बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है. गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने की पुलिस ने सेन के घर पर डुगडुगी पिटवाकर नोटिस चस्पा कराया था. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
उत्तर प्रदेश के शामली में चार पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. शामली पुलिस ने सोमवार को बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के सिलसिले में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बुजुर्ग का शव उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एलेम कस्बे में रहस्यमय परिस्थितियों में मिला था.
मृतक की पहचान ओमबीर के रूप में हुई थी. ओमबीर की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि चार पुलिसकर्मियों द्वारा उनके घर पर छापा मारने के बाद ओमबीर की मौत हो गई.पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने लव जिहाद के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया है. पप्पू यादव ने कहा है कि उन्हें लव जिहाद कानून से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इसकी आड़ में देश में जो नफरत फैलाई जा रही है, वह गलत है. दो लोगों की आजादी और उनकी जिंदगी में आप नफरत पैदा नहीं कर सकते. और क्या बोले पप्पू यादव जानने के लिए यहां क्लिक करें...
उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो रहा है. इस ड्राई रन के दौरान पूरे प्रदेश के वैक्सीन सेंटर्स पर टीका लगाने का अभ्यास किया जाएगा. इससे पहले प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. इसी ट्रायल में हिस्सा लिया आजतक-इंडिया टुडे के संवाददाता कुमार अभिषेक ने. उन्होंने ट्रायल के अपने अनुभव साझा किए हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें...
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के खाते को अलीगढ़ नगर निगम ने सीज कर दिया है. दरअसल, एएमयू ने करीब 15 करोड़ रुपये का संपत्ति कर नहीं जमा किया. इसके बाद नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय की अगुवाई में टीम ने एएमयू के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाते को सीज कर दिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने शहर के लोगों से एक खास तोहफा मांगा है. उन्होंने शहर के हर बाशिंदे से एक मदद मांगी है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नोएडा देश में प्रथम स्थान हासिल कर सके, इसके लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से जनभागीदारी के जरिए साफ सफाई की जागरूकता फैलाई जा रही है. जिसके तहत हाल ही में प्राधिकरण ने एक प्रतियोगिता कराई थी, जिसमें विजेताओं को हेलीकॉप्टर के जरिए शहर का भ्रमण कराने की बात कही गई थी. हाल ही में इस योजना के तहत विजेताओं को शहर का भ्रमण कराया गया था.
रितु माहेश्वरी ने लोगों से अपील की और इंदौर का उदाहरण दिया कि वहां लोग एक दूसरे को गंदगी फैलाने से रोकते हैं. यह अच्छा तरीका है जिससे शहर को साफ और सुंदर बनाया जा सकता है. यह बातें उन्होंने सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में कहीं.
यूपी ऊर्जा विभाग में एस्मा लगाया गया है. यानी उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में 6 माह के लिए हड़ताल पर रोक लगा दिया गया है. एस्मा लगने के बाद यूपी के ऊर्जा विभाग में कोई भी कर्मचारी अब हड़ताल नहीं कर सकेगा. अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यह रोक UPPCL, UPTCL, PVVNL, DVVNL,PUVVNL, केस्को, यूपी जल विद्युत निगम में लगाई गई है.
लॉकडाउन के दौरान बंद हुए बिजनेस से परेशान युवक ने कार में बैठकर खुद को गोली मार ली, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक शिवराज यादव लखनऊ में थाना चिनहट के अंतर्गत आने वाले खंदक खेत में रहते थे. इनके 2 पुत्र व एक पुत्री थी और ईट के भट्टों का कारोबार था.
ये आज सुबह अपनी कार में बैठकर भट्टे की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. हालांकि घरवालों ने उनको अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक शिवराज यादव समाजवादी पार्टी युवजन सभा का पदाधिकारी भी बताया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज से कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ड्राई रन होना है. दो सत्रों में होने वाले ड्राई रन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है.
नोएडा-बनारस-लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में होने वाले कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. इस बात का आकलन किया जाएगा कि कोरोना वैक्सीन देने को लेकर तैयारियां कैसी हैं.
संभागीय आयुक्तों और जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सीरिंज, वैक्सीन, AEFI (एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन) किट और अन्य लॉजिस्टिक्स समय पर निश्चित स्थान तक पहुंच जाए.