scorecardresearch
 

यूपीः लूट-मर्डर के खिलाफ शुक्रवार को ज्वैलर्स हड़ताल पर, विधानसभा में जवाब देंगे CM योगी

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को विधानसभा में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर जवाब देंगे.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

मथुरा में सोमवार की रात सर्राफा बाजार में हुए हत्या व लूटकाण्ड मामले के विरोध में उत्तर प्रदेश के ज्वैलर्स शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे. बता दें कि मथुरा कांड में चार दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. दूसरी ओर घटना में मारे गए व्यापारियों में से एक मेघ अग्रवाल के परिजन गुरुवार को बीच बाजार भूख हड़ताल पर बैठ गए.

दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को विधानसभा में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर जवाब देंगे.

अग्रवाल के परिजनों के भूख हड़ताल पर बैठने की जानकारी मिलने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन उनसे मिलने पहुंचे. काफी देर समझाने-बुझाने के बाद उन्हें इस बात पर तैयार कर पाए कि अगले दो दिन में उन्हें कोई न कोई सकारात्मक परिणाम जरूर मिलेगा.

हेमामालिनी और श्रीकांत शर्मा के खिलाफ नारेबाजी
इस बीच, उनका साथ दे रहे कई व्यापारियों ने क्षेत्रीय सांसद हेमामालिनी और विधायक श्रीकांत शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दूसरी ओर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर भी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और उन्हें कांग्रेस की ओर से हर संभव मदद देने का वादा किया.

Advertisement

उन्होंने योगी सरकार के ऊर्जामंत्री द्वारा एक दिन पूर्व दिए गए बयान पर कहा, 'अगर भाजपा की सरकार यह कह कर रही है कि हमें उत्तर प्रदेश में कानून की व्यवस्था जर्जर मिली है, तो उन्हें यह जान लेना चाहिए कि इसे सुधारने के लिए ही जनता ने उन्हें जिताकर एक मौका दिया है.'

'आदित्यनाथ को अब भी समय चाहिए, तो इस्तीफा दे दें'
उन्होंने कहा, 'प्रदेश में हर तरफ बदमाशों का आतंक फैला हुआ है. लोग त्रस्त हैं. उन्होंने मथुरा में एसएसपी भेजा तो दो हत्याएं हुईं. डीजीपी को भेजा तो अलग-अलग मामलों में चार लोगों की हत्या हो गई. अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब भी समय मांग रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'प्रदेश सरकार शुरुआत से ही हर मोर्चे पर नाकाम रही है. लोगों का भरोसा उठता जा रहा है. आम आदमी किसी भी प्रकार से सुरक्षित नहीं है. विशेष तौर पर व्यापारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं और सरकार समय मांगने में लगी हुई है.'

Advertisement
Advertisement