scorecardresearch
 

आजतक इम्पैक्ट: हमीरपुर में आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले प्रोजेक्ट डायरेक्टर समेत कई निलंबित

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में गड़बड़ी को लेकर यूपी सरकार ने एक्शन लिया है.

Advertisement
X
आवास योजना मामले में इम्पैक्ट (सांकेतिक तस्वीर)
आवास योजना मामले में इम्पैक्ट (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आवास योजना में गड़बड़ी पर एक्शन
  • हमीरपुर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में गड़बड़ी को लेकर यूपी सरकार ने एक्शन लिया है. यहां बैंक खातों में गड़बड़ी के आरोपों के बाद प्रोजेक्ट डायरेक्टर समेत कई अधिकारियों को निलंबित किया गया है, साथ ही उनपर एफआईआर दर्ज की गई है.

आजतक ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है. प्रशासन ने हमीरपुर जिले के मौदहा ब्लॉक के दो बीडीओ, एक ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखाकार, कंप्यूटर ऑपरेटर को निलंबित कर दिया है. इतना ही नहीं, इन सभी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में आवास बनाए जा रहे हैं. इसी योजना के तहत उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के छिमौली गांव में गड़बड़ी की बात सामने आई थी. यहां करीब 18 लाभार्थियों के बैंक खातों से छेड़छाड़ कर सरकार की ओर से मिले आवास का पैसा हड़पने की बात सामने आई थी. 


जब आजतक ने इस मामले को अपने शो दस तक में दिखाया, उसके बाद प्रशासन जागा और अब मामले में एक्शन लिया गया है. अब परियोजना निदेशक के निलंबन की सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया है. 

 

Advertisement
Advertisement