उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र में हुए नरसंहार मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की रिपोर्ट मिलते ही आक्रामक हो गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'मैं आप सबको एक बार फिर आश्वस्त करता हूं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा. कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, कानून उसे माफ नहीं करेगा.
मैं आप सबको एक बार फिर आश्वस्त करता हूँ कि प्रदेश में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा।
कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, कानून उसे माफ नहीं करेगा।#Sonbhadra #NewUP pic.twitter.com/mIaGtnyB1Z
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 4, 2019
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र जिले के डीएम-एसपी को जिले से हटाकर विभागीय कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री ने सोनभद्र के जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल को हटाकर उनकी जगह एस. रामलिंगम को नया जिलाधिकारी बनाया है, जबकि प्रभाकर चौधरी को नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया गया है.
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सोनभद्र और मिर्जापुर में एक लाख हेक्टेयर जमीन कब्जाई गई है. कांग्रेस के एक बड़े नेता ने सब सोसाइटी बनाकर 6 हजार एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा किया है.
मिर्जापुर और सोनभद्र की जमीनों को हड़पने के मामले की जांच अपर मुख्य सचिव राजस्व, रेणुका कुमार की अध्यक्षता में बनाई गई छह सदस्यीय कमेटी करेगी. यह कमेटी तीन महीने में सरकार को जांच की रिपोर्ट सौंपेगी.