scorecardresearch
 

बदायूं गैंगरेप-मर्डर केस: सीबीआई को रोकना पड़ा कब्र से लाशें निकालने का काम

बदायूं गैंगरेप-मर्डर केस में पीड़ित लड़कियों के शव निकालने का काम शनिवार को बारिश के चलते रोकना पड़ा. पीड़ित लड़कियों के शव निकालने का काम शनिवार को ही शुरू किया गया था.

Advertisement
X

बदायूं गैंगरेप-मर्डर केस में पीड़ित लड़कियों के शव निकालने का काम शनिवार को बारिश के चलते रोकना पड़ा. पीड़ित लड़कियों के शव निकालने का काम शनिवार को ही शुरू किया गया था.

गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते सीबीआई को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद कब्र खोदकर शव निकालने के काम को रोक दिया गया. जिला प्रशासन ने यूपी ब्रिज कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन से एडवांस उपकरणों की मांग की है. जिससे जांच में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए.

कब्र की खुदाई फिर से शुरू करने के लिए रविवार सुबह फैसला लिया जाएगा. सीबीआई और मेडिकल टीम ने कब्र के पास ही रुकी हुई है. पोस्टमार्टम प्रक्रिया को पहले रविवार से शुरू किया जाना था लेकिन गंगा के जलस्तर के बढ़ने के कारण पीड़ित लड़कियों की कब्र पानी में डूब जाने की आशंका थी. इसी के चलते कब्र से शव निकालने का काम शनिवार को ही शुरू कर दिया गया.

जिलाधिकारी शम्भूनाथ ने बताया कि भारी बारिश और हरिद्वार तथा बिजनौर के बांधों से पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर अचानक काफी बढ़ गया है और अटैना घाट पर बनी दोनों लड़कियों की कब्रें करीब तीन फुट पानी में डूब गईं हैं. कब्रों की मिट्टी बलुई किस्म की है और तेज बहाव में कब्र खोदने से मिट्टी दोबारा उसी जगह पर आ जाने से शवों को निकालने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.

कब्रों को सुरक्षित रखने के लिए शुक्रवार को कब्र के चारों तरफ बालू की बोरियों की दीवारें खड़ी की गईं थीं लेकिन इसके बावजूद कब्रें डूब गईं. अब उनके चारों तरफ टिन की दीवारें खड़ी करके मोटरपम्प से पानी निकाला जा रहा है. साथ ही पीएसी के गोताखोरों को भी लगाया गया है ताकि अगर तेज बहाव के साथ कब्र कटने से शव बहें तो उन्हें रोका जा सके.

Advertisement

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने कब्रों के निकट ही नए सिरे से पोस्टमार्टम करने के लिए इंतजाम कर लिया है.इस केस में तीन फोरेंसिक विशेषज्ञों के दल ने सिफारिश की थी कि कोई राय बनाने से पहले नए सिरे से पोस्टमार्टम की जरूरत है. ऐसे में शवों को कब्र से बाहर निकालने का फैसला किया गया.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बदायूं में बीते 27 मई की रात 14 और 15 साल की दो लड़कियां अपने घर से लापता हो गई थीं. इसके अगले दिन दोनों लड़कियों के शव गांव के एक पेड़ से लटके मिले थे. पीड़ित लड़की के परिवार ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. जिसके बाद सीबीआई को केस की जांच सौंप दी गई.

 

Advertisement
Advertisement