scorecardresearch
 

यूपी कैबिनेट की बैठक आज, बुजुर्गों को मिल सकता है यह खास तोहफा

यूपी कैबिनेट की बैठक में राज्य के बुजुर्गों को खास तोहफा मिल सकता है. बुजुर्गों की पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने के प्रस्ताव को आज कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज (मंगलवार) कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में सरकार कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है.

माना जा रहा है कि इस बैठक में योगी सरकार राज्य के बुजुर्गों को खास तोहफा दे सकती है. बुजुर्गों की पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने के प्रस्ताव को आज कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. पब में बीयर सर्व करने के प्रस्ताव पर भी सरकार की मुहर लग सकती है.

कैबिनेट की इस बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से कई नए चेहरे जीतकर संसद पहुंचे हैं. जिसमें योगी सरकार के तीन मंत्री जीतकर संसद पहुंचे हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की नई योजनाओं की समीक्षा के लिए अगले तीन दिन तक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें जिलों में तैनात राजस्व, कृषि, चिकित्सा, माध्यमिक और बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण और कानून-व्यवस्था से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement