उत्तर प्रदेश का सीतापुर जिला देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा का नया मानक गढ़ने जा रहा है. यहां सीसीटीवी के अलावा अब ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के जरिए ईवीएम पर नजर रखी जाएंगी. जिले में 4 हजार 301 ईवीएम हैं.
अगर इन मशीनों में कोई गड़बड़ी होती है या कोई मशीनों को बर्बाद करने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी देश के किसी भी कोने में बैठे अधिकारी को मिल सकती है.
जिले की डीएम किंजल सिंह ने साइबर सिस्टम के जरिए ईवीएम के साथ छेड़खानी की घटनाओं पर लगाम कसने की पहल की है.
सीतापुर के पुराने डीएम आवास में ऑपरेशन यूनिट बनाई गयी है. यहां आठ कैमरे लग चुके हैं. ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से संचालित यह कैमरे स्क्रीन पर ही ईवीएम का चित्र दिखा देंगे. यूजर नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके कोई भी इन मशीनों का पता और हालत जान सकेगा.