scorecardresearch
 

यूपी: महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में दिखेंगी इंसास राइफल्स

उत्तर प्रदेश में अब महिला पुलिसकर्मी अपने पुरुष सहयोगियों की तरह इंसास राइफल से लैस नजर आएंगी. अभी तक केवल पुरुष वदीर्धारी ही इसे लेकर ड्यूटी करते देखे जाते थे.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में अब महिला पुलिसकर्मी अपने पुरुष सहयोगियों की तरह इंसास राइफल से लैस नजर आएंगी. अभी तक केवल पुरुष वदीर्धारी ही इसे लेकर ड्यूटी करते देखे जाते थे. प्रदेश के कासंगज जनपद में इस नए बदलाव को अंजाम पर लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. अब जल्द ही कासगंज में महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में राइफल्स होंगी.

अधिकारियों के मुताबिक, जिलेभर के सभी थाना क्षेत्रों के दहेज उत्पीड़न के मामलों की विवेचना महिला थाने में ही की जाएगी. एक अधिकारी ने बताया कि महिला थाना प्रभारी को एक वाहन दिया गया है, जिसमें वायरलेस, लाउडहेलर जैसी सुविधाएं हैं.

महिला पुलिस को हथियारों से सुसज्जित करने के लिहाज से आधुनिक इंसास राइफलें दी जा रही हैं. इसके अलावा दंगारोधी उपकरण भी महिला थाना पुलिस को दिए गए हैं. वहीं महिला थाना प्रभारी को सर्विस रिवाल्वर भी दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस कार्रवाई के दौरान दंगारोधी उपकरणों के साथ महिला पुलिसकर्मी भी लैस रहेंगी.

Advertisement
Advertisement