UPTET परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया है. जिम्मेदारों ने कहा है कि परीक्षा के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर सरकारी बसों से वापस अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कान्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि अगले एक महीने में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी.
दोबारा परीक्षा के लिए न कोई फॉर्म भरना होगा, न फीस देनी होगी. उन्होंने कहा कि आज अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को दिखाकर सरकारी बसों से वापस फ्री जा सकेंगे. परीक्षा केंद्रों पर पेपर पहुंचने से पहले पेपर लीक हुआ है. इसमें यूपी के साथ बिहार के लोग भी पकड़े गए हैं.
सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर यूपी सरकार की बसों से बिना कोई पैसे दिए अपने अपने गंतव्य तक जा सकते हैं. वहीं इस मामले में लखनऊ से 4, शामली से 3, अयोध्या से 2, कौशांबी से 1, प्रयागराज से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.