scorecardresearch
 

अल्पसंख्यकों पर मेहरबान योगी सरकार, 13594 करोड़ के अनुपूरक बजट में खास ध्यान

उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में मंगलवार को 13 हजार 594 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया. सरकार ने इस बजट के जरिए अल्पसंख्यकों के विकास पर जोर दिया है. सरकार ने मदरसा के आधुनिकीकरण से लेकर अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों के विकास के लिए पिटारा खोल दिया है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-फाइल)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-फाइल)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूलमंत्र 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' की राह पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी कदम बढ़ा दिया है. योगी सरकार सूबे के अल्पसंख्यकों पर मेहरबान नजर आ रही है. सरकार ने विधानसभा में मंगलवार को 13 हजार 594 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया. इस बजट के जरिए सरकार ने अल्पसंख्यकों के विकास पर जोर दिया है.

योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में अल्पसंख्यक कल्याण के दिशा में कई कदम उठाए हैं. सरकार ने मदरसा आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. यूपी सरकार मदरसों को मार्डन बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को लागू करने के साथ-साथ एनसीसी और स्कॉउट गाइड के कैंप लगाने का ऐलान सरकार पहले ही कर चुकी है.

योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में आईटीआई भवन के निर्माण हेतु 40 करोड़ रुपए का आवंटन किया है. इसके अलावा अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेज के भवनों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए 40 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में पेयजल की आपूर्ति हेतु 50 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. बता दें यूपी के 75 जिलों में से 21 जिले अल्पसंख्यक बाहुल्य हैं.

Advertisement

अल्पसंख्यक कल्याण के साथ-साथ योगी सरकार ने अपने धार्मिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए सूबे के धार्मिक स्थलों के लिए अनुपूरक बजट में व्यवस्था की है. यूपी सरकार ने प्रदेश में पर्यटन, सूचना एवं प्रसार हेतु 5 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.

अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन के लिए 6 करोड़, प्रदेश में विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 100 करोड़, जिला योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 5 करोड़, प्रदेश में इको टूरिज्म के विकास हेतु 5 करोड़ और मिर्जापुर में विंध्यवासिनी देवी धाम के पर्यटन विकास हेतु 10 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा योगी सरकार ने उन्नाव में स्थित राजा राव राम बक्श सिंह पार्क में सुविधाओं की सृजन हेतु 2 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.

Advertisement
Advertisement