उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मॉनसून सत्र की तिथियों की घोषणा हो गई है. 17 अगस्त से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होगा. सत्र से पहले सोमवार को हुई योगी कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. सरकार ने कोरोना प्रभावित परिवारों से लेकर होमगार्ड्स के परिवारों तक के लिए बड़े ऐलान किए हैं.
कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने फैसला किया है कि कोविड-19 महामारी में जिन परिवारों के बच्चे अनाथ हो गए, ऐसे परिवारों को आर्थिक मदद राज्य सरकार देगी. बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. होमगार्ड्स की ड्यूटी के दौरान मौत होने पर उनके परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है.
योगी सरकार प्रदेश में 312 ऐसे कानूनों को खत्म करेगी, जो अब प्रासंगिक नहीं रह गए हैं. कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव की संस्तुति हुई है. योगी सरकार की कैबिनेट में बैठक में यह तय हुआ है कि प्रदेश के हर अनाथ बच्चे, या जिनके माता-पिता में जो भी कमाने वाले लोग थे, उनकी मौत हो गई है, उनको 2,500 रुपये प्रतिमाह देगी.
बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी बोले- यूपी में योगी आदित्यनाथ फिर बनें मुख्यमंत्री
अनाथ बच्चों को खर्च वहन करेगी योगी सरकार
योगी सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि 18 साल से 23 साल के उस किशोर को मदद मिलेगी, जो कहीं पढ़ाई कर रहा हो. सरकार के इस फैसले से एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी. दरअसल योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में 4 प्रस्ताव पारित किए हैं
भिक्षावृत्ति में शामिल परिवारों के बच्चों को भी आर्थिक मदद
इसके अलावा जिस बच्चे की मां तलाकशुदा है या परित्यक्ता है, या जिसे बाल वेश्यावृत्ति से मुक्त कराकर पारिवारिक वातावरण में लाया गया है ऐसे बच्चों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी. वहीं योगी सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि जो परिवार भिक्षावृत्ति या वेश्यावृत्ति में शामिल हैं, ऐसे परिवारों के बच्चों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी.