scorecardresearch
 

यूपी: कोरोना टीकाकरण के लिए घर-घर पहुंचेगी ‘बुलावा पर्ची', रफ्तार बढ़ाने पर जोर

हमीरपुर के सीएमओ डॉ.आरके सचान ने बताया कि अगले महीने जुलाई में वृहद टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी. अभी जितने लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं, जुलाई में उसके तीन गुना लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य है.

Advertisement
X
यूपी में शुरू होगी टीकाकरण के लिए बुलावा पर्ची
यूपी में शुरू होगी टीकाकरण के लिए बुलावा पर्ची
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हमीरपुर और महोबा के ग्रामीण इलाकों में बुलावा पर्ची
  • टीकाकरण रफ्तार बढ़ाने पर जोर दे रहा प्रशासन
  • 10-10 क्लस्टर्स में बांटे जाएंगे ब्लॉकः CMO

यूपी में बुंदेलखंड के हमीरपुर और महोबा जिलों के ग्रामीण इलाकों में कोविड टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश में जुटी है. इसी के तहत अगले महीने से घर के करीब ही केंद्र बनाकर लोगों के टीकाकरण की तैयारी की जा रही है. इसके लिए लोगों को चुनाव की वोटर पर्ची की तर्ज पर बाकायदा ‘बुलावा पर्ची’ भेजी जाएगी. जिसमें टीकाकरण की तिथि और स्थान, नाम, पते का उल्लेख होगा. इसमें ग्राम प्रधान सहित ग्राम स्तरीय कर्मियों का सहयोग लिया जाएगा. जुलाई में शुरू होने वाले इस अभियान का आगाज 21 जून से जिले के कुरारा और भरुआसुमेरपुर ब्लॉकों से होगा. इसका माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है.

टीकाकरण के लिए बुलावा पर्ची

हमीरपुर के सीएमओ डॉ.आरके सचान ने बताया कि जुलाई में वृहद टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी. अभी जितने लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं. जुलाई में उसके तीन गुना लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य है. 21 जून को भरुआसुमेरपुर और कुरारा ब्लॉक के गांवों में वृहद टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए दोनों ब्लॉकों को दस-दस क्लस्टर्स में बांटा जाएगा.

प्रत्येक क्लस्टर में कम से कम दस राजस्व गांवों को लिया जाएगा. टीकाकरण से तीन दिन पहले ही गांवों में मोबिलाइजेशन टीम द्वारा टीकाकरण को लेकर माहौल तैयार किया जाएगा. इस टीम में गांव की एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, लेखपाल, पंचायत सचिव, परिषदीय स्कूलों के शिक्षक, युवक/महिला मंगल दलों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा.

टीकाकरण रफ्तार बढ़ाने पर जोर

वैसे इस बात पर भी जोर दिया जाएगा कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों की आबादी करीब-करीब समान हो ताकि चार से छह दिन में उन सभी का टीकाकरण किया जा सके. क्लस्टर के विभाजन में मतदाता सूची की भी मदद ली जा सकती है. उसी के मुताबिक आशा के माध्यम से लोगों के घरों पर “बुलावा पर्ची” मिलेगी, जिसमें टीकाकरण तिथि और स्थान का उल्लेख होगा. 

Advertisement

क्लिक करें- कोरोना वायरस के Delta वैरिएंट से बचाने में कौन सी वैक्सीन कितनी कारगर? 

क्विक रिस्पांस टीम का गठन

क्लस्टर में टीकाकरण के दौरान किसी प्रकार की प्रतिकूल घटना (एईएफआई) के प्रबंधन के लिए दो क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) लगाई जाएंगी. इन दो टीमों के समूह को क्विक रिस्पांस टीम (सीआरटी) कहा जाएगा. टीम के पास वाहन की व्यवस्था होगी और जरूरी दवाएं भी मौजूद होंगी. टीकाकरण के बाद अगर किसी को कोई दिक्कत होगी तो तुरंत 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया जाएगा और ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने की तैयारी होगी. 

Advertisement
Advertisement