उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी यानी RERA ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे घर खरीदने वालों का इंतजार और बढ़ गया है तो वहीं बिल्डरों को राहत मिल गई है. RERA ने बिल्डरों को प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए दो साल का वक्त और दे दिया है. इस फैसले से घर खरीदने वालों को दो साल और इंतजार करना होगा.
असल में कोरोना महामारी (Covid Pandemic) की वजह से काम अटका पड़ा है. मजदूर हैं नहीं. कई सारे प्रोजेक्ट पिछले साल भर से भी ज्यादा वक्त से प्रभावित हुए हैं. इस वजह से कई सारे प्रोजेक्ट जो अब तक पूरे हो जाने चाहिए थे, वो महामारी के कारण पूरे नहीं हो सके हैं.
यूपी रेरा में प्रदेश के 3037 प्रोजेक्ट रजिस्टर्ड हैं. काफी प्रोजेक्ट के रजिस्ट्रेशन की वैधता पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक निर्माण पूरा नहीं हुआ है. बिल्डर यूपी रेरा से समय विस्तार की छूट मांग रहे हैं. हाल ही में 3 जुलाई को रेरा और नारेडको के बीच हुई बैठक में बिल्डर्स की तरफ से प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए 1 साल की मोहलत मांगी गई थी. हालांकि, यूपी रेरा ने बिल्डरों को कुल दो साल का अतिरिक्त समय देने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें-- 5 साल बाद भी RERA उम्मीदों पर खरा नहीं, सर्वे- केवल 22% ग्राहक संतुष्ट!
हालांकि, रेरा ने ये समय कुछ शर्तों के साथ बढ़ाया है. इस फैसले से प्रदेश के 100 से ज्यादा बिल्डरों को फायदा होगा. लेकिन इस फैसले से घर खरीदने वालों का इंतजार और बढ़ गया है.
यूपी रेरा ने अपने एक अहम फैसले में बिल्डरों को तो बड़ी राहत दी है लेकिन फ्लैट पर कब्जे की आस लगाए हजारों खरीदारों को इससे बड़ा झटका लगा है. अब जबकि बिल्डरों को रेरा की तरफ से प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए और वक्त दे दिया गया है तो खरीदारों को भी इंतजार करना पड़ेगा.