अमेरिका की स्पेशल वीपन एंड टैक्टिक्स टीम (स्वाट) की तर्ज पर अब यूपी पुलिस ने 'वॉर' टीम का गठन किया है. ग्लॉक पिस्टल, एमपी-5 जैसे हल्के असलहों, बुलेटप्रूफ हेलमेट और काले रंग की बुलेट प्रूफ वर्दी से लैस पुलिस के ये कमांडो अपराधियों व संगठित गिरोहों से लोहा लेंगे.
टीम को छह सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो पीएसी की 32 व 35 वाहिनी में और फिर एसटीएफ व सुरक्षा मुख्यालय में दिया जाएगा. इन कमांडो को बाद में विभिन्न राज्यों में विशेषज्ञ एजेंसियों से भी प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. बहरहाल टीम को सोमवार से औपचारिक तौर पर प्रभावी कर दिया गया.
शुरुआती चरण में 'वार' टीम अपराधियों के खिलाफ कार्य करेगी और कानून-व्यवस्था में मदद करेगी. आईजी एसटीएफ आशीष गुप्ता ने बताया कि किस तरह टीम के सदस्यों को अभिसूचना संकलन करना होगा, कैसे उन्हें गिरफ्तारी करनी चाहिए और साथ ही उन्हें नियमों व कानून की भी सही जानकारी होनी चाहिए.
अभी एटीएस की कमांडो टीम आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित है लेकिन आगे चलकर वार टीम का विस्तार किया जाएगा और इसे आतंकियों व नक्सलियों से भी निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.