scorecardresearch
 

UP: पीलीभीत में पत्रकार को बाइक से बांधकर घसीटा

उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हमले का एक नया मामला सामने आया है. पीलीभीत में भी एक निजी चैनल के पत्रकार हैदर पर दबंगो ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह मारपीट की.

Advertisement
X
बुरी तरह की पत्रकार हैदर की पिटाई
बुरी तरह की पत्रकार हैदर की पिटाई

उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हमले का एक नया मामला सामने आया है. पीलीभीत में भी एक निजी चैनल के पत्रकार हैदर पर दबंगो ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह मारपीट की.

पत्रकार को हमलावरों ने बाइक से बांधकर काफी दूर तक घसीटा और फिर बुरी तरह मारपीट की. गम्भीर हालत में पत्रकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पीलीभीत के पूरनपुर खाने की पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दबंगों ने गलत सूचना देकर पत्रकार हैदर को बुलाया था. सूत्रों के मुताबिक , हैदर ने कुछ दिन पहले आरोपी आनंद की कोई न्यूज बनाई थी, जिसके बाद से आनंद हैदर से रंजिश मान रहा था और उसने इस घटना को अंजाम दिया.

फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Advertisement
Advertisement