scorecardresearch
 

सेक्टर-50 नोएडा मेट्रो बनेगा शी-मैन स्टेशन, ट्रांसजेंडर को मिलेगी नौकरी और सुविधाएं

पिंक स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों में सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर केवल महिलाएं शामिल हैं. इसी तर्ज पर शी मैन स्टेशन पर खास तौर पर ट्रांसजेंडर समुदाय को शामिल किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो- India Today
प्रतीकात्मक फोटो- India Today

  • नोएड सेक्टर- 50 मेट्रो को शी-मैन स्टेशन में किया जाएगा तब्दील
  • इस मेट्रो स्टेशन पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए होंगे रोजगार के मौके

एक खास पहल के तहत नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ने अपने सेक्टर- 50 स्टेशन को 'शी-मैन' स्टेशन में बदलने का फैसला किया है. इस मेट्रो स्टेशन पर ट्रांसजेंडर समुदाय को रोजगार के मौके के साथ कई विशेष सुविधाएं दी जाएंगी.

एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि यह कमद नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के समावेश और सार्थक भागीदारी के लिए उठाया जा रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

शी-मैन स्टेशन पिंक स्टेशनों की तर्ज पर होगा, जिसका उद्घाटन इस साल 8 मार्च को किया गया था और इसमें महिलाओं यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की गई थीं.

Advertisement

पिंक स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों में सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर केवल महिलाएं शामिल हैं. इसी प्रकार शी-मैन स्टेशन पर खास तौर पर ट्रांसजेंडर समुदाय को शामिल किया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

हालांकि, शी-मैन स्टेशन सभी यात्रियों के लिए खुला होगा और मेट्रो प्रणाली में ट्रांसजेंडर समुदाय के यात्रियों को सुविधाजनक बनाने के लिए सुविधाएं होंगी और उनके लिए रोजगार के अवसर होंगे.

इस मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडर के मुद्दों के लिए संवेदनशील और प्रशिक्षित किया जाएगा. स्टेशन पर साइनबोर्ड होंगे और यात्रियों के बीच जागरूकता लाने के लिए ऐलान भी किया जाएगा. एनएमआरसी की योजना टिकट काउंटरों और अन्य क्षेत्रों में ट्रांसजेंडर के सदस्यों को शामिल करने की है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement