Uttar Pradesh Latest News, UP news live updates इस मामले में मुरादनगर नगर पालिका EO निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष, ठेकेदार अजय त्यागी व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ धारा 304, 337, 338, 427, 409 के तहत मुरादनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.
मुरादनगर श्मशान घाट में हुई घटना में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, एक प्राइवेट बिल्डर ने इस निमार्णकार्य का ठेका लिया था, जो अभी तक फरार बताया जा रहा है. इधर, आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार ने कहा कि इस मामले में क्रिमिनल लायबिलिटी तय होगी.
गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने कहा कि मुरादनगर घटना की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ एक्शन होगा. करीब 38 घायल अस्पताल लाए गए थे, जिनमें 19 लोगों की मौत हो गई है.
उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2021
यूपी में वैक्सीन टीकाकरण के ड्राई रन की तैयारियां तेज हो गई हैं. यूपी के सभी जिलों में 5 जनवरी को ड्राई रन होगा. इस बाबत अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने सभी डीएम और कमिश्नर को पत्र लिखा है. यूपी के हर जिले में छह-छह स्थानों पर टीकाकरण होगा. यूपी में पहले चरण के दौरान 9 लाख स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य है.
सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि मंडल आयुक्त और आईजी रेंज मेरठ को मौके पर जाकर घटना की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 3, 2021
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक श्मशान घाट की छत धंस गई है. हादसा गाजियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके का है. जानकारी के मुताबिक कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका है. गाजियाबाद पुलिस एवं रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
अब अखिलेश के विधायक बोले- वैक्सीन नपुंसक बनाने वाली हो सकती है!
Corona Vaccination पर सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है, इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे.
कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे. ये लोगों के जीवन का विषय है अत: इसमें बाद में सुधार का ख़तरा नहीं उठाया जा सकता है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 3, 2021
गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख़ घोषित हो.
पाकिस्तान में हिंदू मंदिर तोड़ने और परिवार के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने के मामले से अलीगढ़ में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की.
#WATCH | Bajrang Dal supporters in Aligarh, protest the demolition of Hindu temples in Pakistan by raising slogans and pasting Pakistani flags on the road as a mark of disrespect pic.twitter.com/RRDt4Q95fP
— ANI UP (@ANINewsUP) January 3, 2021
लखनऊ में छेड़छाड़ से परेशान युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना बक्शी के तलाब क्षेत्र में पहाड़पुर गांव का है, जहां लड़की 12वीं की छात्रा थी और अपने घर का खर्चा चलाने के लिए नर्सरी में काम करती थी. पुलिस के मुताबिक इस दौरान दूसरे गांव का रहने वाला एक लड़का लगातार उससे छेड़खानी कर रहा था और उसको परेशान कर रहा था. आते जाते समय कई बार रास्ते में रोककर छेड़खानी करता था और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. आरोपी लड़का छात्रा को लगातार फोन कर परेशान कर रहा था. छेड़खानी से छात्रा डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. आहत लड़की ने पंखे में लटक कर सुसाइड कर ली. यहां पढ़ें पूरी खबर.